खटीमा में भूतपूर्व अर्ध सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, ये हैं मांगे…

February 11, 2019 | samvaad365

जिले के भूतपूर्व अर्ध सेनिको ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला। तहसील खटीमा में प्रदर्शन के दौरान भूतपूर्व अर्ध सैनिकों ने सरकार से वन रैंक पेंशन का लाभ देने, पूर्व पेशन व्यवस्था को लागू करने,अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड की स्थापना करने व आतंकवाद व नक्सलवाद क्षेत्रो में मुठभेड़ में मारे जाने पर शहीद का दर्जा दिए जाने की केंद्र सरकार से मांग की।

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में भूतपूर्व अर्ध सेनिको ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाल जोरदार प्रदर्शन किया। भूतपूर्व अर्ध सैनिक कल्याण समिति के बैनर तक जिले भर के भूतपूर्व अर्ध सैनिक बलों के जवानों ने सरकार से सेना के जवानों के तरह उनकी भी सेवाएं देने की मांग की। प्रदर्शनकारी भूतपूर्व अर्ध सैनिकों बलों के जवानों ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के भूतपूर्व अर्ध सैनिकों की भारी उपेक्षा की है।

खुद देश के पीएम मोदी ने देश के अर्ध सैनिक बलों को वन रैंक पेंशन देने का वादा किया था।लेकिन साढ़े चार साल हो गए मोदी सरकार ने भूतपूर्व अर्ध सैनिक बलों के कल्याण के लिए कोई कदम नही उठाये है। इसलिए सभी भूतपूर्व अर्ध सैनिकों ने सरकार से वन रैंक पेंशन का लाभ देने, पूर्व पेशन व्यवस्था को लागू करने,अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड की स्थापना करने व आतंकवाद व नक्सलवाद क्षेत्रो में मुठभेड़ में मारे जाने पर शहीद का दर्जा दिए जाने की केंद्र सरकार से मांग की है।वही सरकार द्वारा उनकी मांगों को गम्भीरता से नही लेनेपर लोकसभा चुनाव में सरकार को इसके परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है।वही अपनी मांगों को लेकर तीन मार्च को जंतर मंतर में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में जिले से अधिक से अधिक अर्ध सैनिक बलो के जाने की भी बात कही।

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार 15 फरवरी को पेश करेगी बजट, ये है वजह…

खटीमा- उधम सिंह नगर/दीपक चंद्रा

32273

You may also like