त्रिवेंद्र सरकार 15 फरवरी को पेश करेगी बजट, ये है वजह…

February 11, 2019 | samvaad365

त्रिवेंद्र सरकार का बजट 14 की जगह अब 15 फरवरी को सदन के पटल पर रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में प्रस्तावित रैली को देखते हुए 14 फरवरी को सदन नहीं चलेगा। कार्यमंत्रणा समिति ने रविवार को 11 से 15 फरवरी तक के कार्यक्रमों पर मुहर लगा दी। 15 फरवरी को इस वित्तीय वर्ष का बजट सदन में पेश किया जाएगा।  पिछडे सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का विधेयक बजट सत्र में लाया जाएगा।

सदन के पटल पर विधेयक उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग धारा-3(ख) संशोधित विधेयक 2019, हिमालयीय विश्वविद्यालय विधेयक 2019, आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण संबंधी विधेयक 2019, सोसायटी रजिस्ट्रीकरण (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक 2019 और भारतीय भागीदारी (उत्तराखंड संशोधन) के कुछ पांच विधेयक रखे जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति ने रविवार को 11 से 15 फरवरी तक के कार्यक्रमों पर मुहर लगाई है।

यह खबर भी पढ़ें-समय से पहले शुरू हुआ विधानसभा सत्र सदन, विपक्ष ने किया हंगामा

यह खबर भी पढ़ें-चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रोड शो के जरिए दिखाई ताकत

देहरादून/काजल

32264

You may also like