कपकोट का मॉडल स्कूल कर रहा चमत्कार, दूसरे मॉडल स्कूलों की स्थिति खराब – हरीश रावत

March 3, 2022 | samvaad365

पूर्व सीएम हरीश रावत रावत के फेसबुक पोस्ट से  

कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता है! कौन कहता है कि हमारे गांव के दूरदराज क्षेत्रों में प्राइमरी स्कूलों व जूनियर हाई स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अच्छा नहीं कर सकते! मॉडल स्कूल कपकोट के विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा करके दिखाया है और लगातार करके दिखा रहे हैं। आज भी घोड़ाखाल स्कूल के लिए जो चयन हुआ है उसमें कपकोट मॉडल स्कूल के बच्चे निकले हैं, उससे पहले और अच्छी शिक्षण संस्थाओं में वहां के बच्चों ने अपना स्थान प्रतियोगिता में सुनिश्चित किया है। के.डी. शर्मा और उनके सहयोगी निरंतर मेहनत करके उस स्कूल को चमका रहे हैं और इस समय 400 प्लस बच्चे वहां अध्ययनरत हैं, उसके सामने दूसरे पब्लिक स्कूल फीके पड़ रहे हैं। जब हमने मॉडल स्कूलों की श्रृंखला प्रारंभ की थी तो हमारी कम कल्पना में इसी तरीके की शिक्षण व्यवस्था थी, मगर व्यक्ति-व्यक्ति पर निर्भर करता है। आज मॉडल स्कूल खराब स्थिति में आ रहे हैं, सरकार को तत्काल ध्यान देना चाहिए। यदि कपकोट का मॉडल स्कूल चमत्कार कर सकता है तो दूसरे क्यों नहीं कर सकते?

संवाद365,डेस्क

 

 

 

72916

You may also like