काशीपुर- दीपक बाली का काशीपुर में जोरदार स्वागत,आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह

May 2, 2022 | samvaad365

पार्टी में एक बार फिर नी ऊर्जा का संचार करने और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में पार्टी की कमान दीपक बाली के हाथों में सौंपी है, चुनावों में दीपक बाली ने अपने नेतृत्व में प्रदेश में चुनाव की बागडोर सम्भाली थी और पहली बार चुनावी मैदान में उतरी पार्टी का चुनावों में बेहतर संचालन किया था, जिसके चलते पार्टी हाईकमान ने एक बार फिर दीपक बाली पर भरोसा जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार काशीपुर पहुंचे दीपक बाली का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया

आम आदमी पार्टी ने 2022 चुनावों में पहली बार चुनावी मैदान में भागीदारी निभाते हुए भाजपा और कांग्रेस के लिए चुनौतियां खडी कर दी थी, भले ही विधानसभा चुनावों में एक भी सीट आम आदमी पार्टी अपनी झोली में नहीं डाल पाई, चुनावों में भागीदारी और चुनावी संचालन जिस बेहतर तरीके से किया गया, उससे पार्टी को प्रदेश में मजबूती जरूर मिली है, वहीं चुनावों के बाद पार्टी हाईकमान ने दीपक बाली पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर पार्टी के कुनबे को मजबूत करने और कुनबे को बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है, साथ ही आने वाले निकाय चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए बी पार्टी ने पुरी रणनीति तैयार कर ली है, दीपक बाली ने पत्रकार वार्ती के दौरान बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरा किया जाएगा, और पार्टी की मजबूत संगठन को बढाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे, वहीं उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की विचारधाराओं से जुडने वालों का पार्टी में स्वागत है।

संवाद365, अज़हर मलिक

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी पहुंचे धनोल्टी, सुरकण्डा देवी मन्दिर रोपवे का किया शुभारंभ

75270

You may also like