पैतृक नगर सिराथू पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य… 160 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

October 7, 2019 | samvaad365

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने पैतृक नगर सिराथू पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय श्यामलाल की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. परिजनों से मिलने के बाद केशव प्रसाद मौर्या आदर्श इंटर कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने 160 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क व पुल के निर्माण से तरक्की का रास्ता आगे बढ़ेगा. पुल व सड़कों का बेहतर निर्माण कार्य उनकी प्राथमिकता में है. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा सड़क व पुल के निर्माण में गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री के संकेतों के बाबत कहा माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद जल्द ही अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा.

यह खबर भी पढ़ें-बाधाओं के बाद भी नहीं टूटा हौसला… अब जीता स्वर्ण पदक… पढ़िए पहाड़ की बेटी अंकिता की कहानी

यह खबर भी पढ़ें-शारदीय नवरात्रों की धूम… लेहड़ा देवी मंदिर में लगता है भक्तों का तांता

संवाद365/नितिन अग्रहरि

42284

You may also like