रूद्रप्रयाग पहुंचने पर डाॅ के. एस पंवार का जोरदार स्वागत… लोगों ने जताया आभार

February 4, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: चारधाम परियोजना से प्रभावित हो रहे व्यापारी व भवन स्वामियों को पिछले दिनों कैबिनेट में मुआवजा देने की घोषणा करवाने में मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डाॅ के एस पंवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यही कारण है कि डाॅ पंवार के जनपद रूद्रप्रयाग आगमन पर सामाजिक संगठनों, व्यापारियों और आम जनमानस ने ढोल-नगाढ़ों के साथ गर्मजोशी से उनका भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने कहा कि डाॅ पंवार का पहाड़ की जनता के हित में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा.

दरअसल चारधाम परियोजना की जद में सैकडों अवैध कब्जेधारी आ रहे थे, जिन्हें किसी भी तरह का मुआवजा का प्रावधान नहीं था. पिछले लम्बे समय से जन अधिकार मंच के बैनर तले ये भवन स्वामी और व्यापारी आन्दोलनरत थे. डाॅ  पंवार ने पहाड़ के लोगों की यही पीड़ा महसूस की और कैबिनेट में प्रभावित व्यापारियों और भवन स्वामियों को मुआवजा प्रस्ताव पारित करवाया.

पहाड़ के सैकड़ों व्यापारियों की रोजी-रोटी को जिंदा रखते हुए सामाजिक संगठन जन अधिकार मंच की लडाई को समर्थन करने में डाॅ के एस पंवार ने जो भूमिका निभाई न केवल पहाड़ के सैकड़ों लोग बेरोजगार होने से बचे हैं बल्कि सैकड़ों गांव को पलायन करने से भी रोका है.

यह खबर भी पढ़ें-IIT दिल्ली परिसर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ 

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/कुलदीप राणा

46332

You may also like