रूद्रप्रयागः सीएम के औद्योगिक सलाहकार डाॅ. के.एस पंवार ने ली समीक्षा बैठक

February 5, 2020 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार डॉ के.एस पंवार ने मंगलवार को रुद्रप्रयाग के राजकीय इन्टर कालेज पल्द्वाडी पहुंच कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली. उन्होनें मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किए गए कार्यो की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए. इससे पूर्व दो दिवसीय भ्रमण के दौरान पंवार ने ऊखीमठ क्षेत्र में जनता की समस्याये भी सुनी.

राजकीय इन्टर कालेज पल्द्वाड़ी में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार पंवार ने स्वास्थय विभाग, समाज कल्याण विभाग, सिचांई विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान शिक्षा आदि विभागों की समीक्षा की. पंवार ने कहा कि जनपद स्तर की शिकायतों का निवारण जनपद स्तर पर किया जाये, तथा शासन से लम्बित मोटर मार्गो की सूची बनाकर शासन को उपलब्ध करायें.  उन्होने बैठक में पर्यटन विभाग से होम्स्टे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। पेयजल निमग द्वारा बताया गया कि जवाड़ी रोंठिया पेयजल योजना का कार्य मार्च माह तक पूरा कर लिया जायेगा.

(संवाद 365/ कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग पहुंचने पर डाॅ के. एस पंवार का जोरदार स्वागत… लोगों ने जताया आभार

46338

You may also like