लोकसभा चुनाव में बड़ी लापरवाही, ईवीएम मशीनों से  नहीं  हटे मॉक पोल के  वोट…

May 22, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा  चुनाव के प्रथम चुनाव में ही 11 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान हो गया था। लेकिन  चुनाव को लेकर प्रदेश में एक नया मामला सामने आया है, राज्य की पांच संसदीय सीटों में से चार सीटों के 6  बूथों पर अधिकारीयों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है।

दरअसल 11 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनावों में कई बूथों पर ईवीएम मशीनों से मॉक पोल हटाए बिना ही पूरी पोलिंग करा दी गई। 4 लोकसभा सीटों के 6 पोलिंग बूथों पर ईवीएम से मॉक पोल डिलीट नहीं किए गए ,जिसके बाद अब इन सभी बूथों के ईवीएम की मतगणना वीवीपैट की पर्चियों से की जाएगी।

11 अप्रैल को मतदान के दिन हर बूथ पर पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल कराया गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा कुल वोटों की गणना की गई तो हरिद्वार के दो और अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल व उत्तरकाशी जिले के एक-एक बूथ पर कुल पड़े वोट व ईवीएम में पड़े वोट में अंतर पाया गया और यह गड़बड़ी सामने आई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी सूचना केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भी भेजी गई। इसके बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इस मामले पर राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में इस तरह की घटना सामने आई है। इन मशीनों को मतगणना से अलग रखा जाएगा और केंद्रीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार गणना की जाएगी।

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने देश भर के किसी भी स्थान पर इस तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया है। आयोग के अनुसचिव द्वारा सभी राज्य निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इस तरह के सभी मामलों की विस्तृत जांच की जाए और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए।

यह खबर भी पढ़ें-पीएम मोदी की साधना के बाद ध्यान गुफा की  बढ़ी मांग…

यह खबर भी पढ़ें- खतरे में गंगा का अस्तित्व, गंगा अविरल यात्रा देगी गंगा स्वच्छता का संदेश…

संवाद365/ कुलदीप 

37760

You may also like