पीएम मोदी की साधना के बाद ध्यान गुफा की  बढ़ी मांग…

May 22, 2019 | samvaad365

केदारनाथ धाम से करीब डेढ़ किमी ऊंचाई पर स्थित ध्यान गुफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधना की। पीएम की इस साधना के बाद ध्यान गुफा में रुकने के लिए देशभर से लोग अपनी इच्छा जता रहे हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने सुविधाएं जुटाने के लिए फिलहाल बुकिंग रोक दी है। जल्द ही नई गाइडलाइन तैयार कर बुकिंग खोल दी जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा में ध्यान है। लगाया उसके बाद से गुफा को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ गया है। ध्यान गुफा में पीएम की साधना के बाद लोगों ने गुफा में रुकने की इच्छा जताई है। पीएम के केदारनाथ से जाते ही जीएमवीएन को यहां रहने और इसकी जानकारी को लेकर बड़ी संख्या में फोन आने लगे हैं। देशभर के विभिन्न जगहों से फोन कर, हर कोई इस गुफा में रहने की इच्छा जाहिर कर रहा है। जीएमवीएन के महाप्रबंधक (पर्यटन) बीएल राणा ने गुफा को लेकर कहा कि केदारनाथ की ध्यान गुफा में रहने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइन तैयार की जा रही है।

कुछ दिनों के लिए गुफा की बुकिंग रोकी गई हैं। गुफा में व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। पीएम के जाते ही बड़ी संख्या में लोगों के गुफा में रहने के लिए फोन आ रहे हैं। जल्द ही गुफा आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी और लोग यहां पर ध्यान कर सकेंगे। अधिक ऊंचाई होने के कारण गुफा में रहने वाले लोगों के लिए एक विशेष योजना बनाई जाएगी। ताकि यहां ठहरने वाले लोगों के लिए जीएमवीएन व्यवस्थाएं दे सकें।

गुफा में रुकने की नई गाइडलाइन में यह बात शामिल होंगी
– बिना पंजीकरण किये कोई नहीं रह सकेगा
– मेडिकल फिटनेट के बाद स्वस्थ व्यक्ति को ही मिलेगी इजाजत

– जीएमवीएन गुफा में रहने वाले व्यक्ति से भरवाएगी फार्म, जिसमें अपनी इच्छा से रहने का उल्लेख होगा
– साधना और ध्यान के लिए ही मिलेगी अनुमति
– एक बार में एक ही व्यक्ति को मिलेगी अनुमति
– यहां रहने वाले व्यक्ति की उम्र भी तय होगी
– कुछ निर्धारित समय के लिए ही मिलेगी गुफा

यह खबर भी पढ़ें- खतरे में गंगा का अस्तित्व, गंगा अविरल यात्रा देगी गंगा स्वच्छता का संदेश…

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ में आंधी तूफान का कहर, मुश्किल से बची दो बच्चों की जान…

संवाद365/ कुलदीप

 

37757

You may also like