अब रिटायर होने पर घर नहीं बैठेंगे पूर्व सैनिक,आप सरकार में मिलेगी सरकारी नौकरी: : गोपाल राय,कैबिनेट मंत्री दिल्ली

January 16, 2022 | samvaad365

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी ने आज उत्तराखंड की जनता से जुड़ते हुए नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को चुनाव आयोग ने मतदान के द्वारा अपने भविष्य को चुनने का फैसला किया है। उत्तराखंड पहले उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था यहां के हजारों लोगों ने अपना बलिदान देते हुए अपनी त्याग और तपस्या से इस प्रदेश का निर्माण करवाया उन लोगों के कई सपने थे यहां के लोगों ने आखिर इतना बड़ा आंदोलन किया, क्यों उन्होंने कहा कि जब 14 फरवरी को वोट देने जाएं तो इन सभी बातों को अपने दिमाग में रखें उन्होंने कहा कि इस राज्य का निर्माण इसलिए किया गया ताकि यहां के संसाधनों का उपयोग यहां के बेहतर भविष्य के लिए किया जा सके जो राज्य बनने से पहले नहीं हो रहा था।

उन्होंने कहा कि 21 सालों में इन दोनों दलों ने कुछ नहीं किया तो फिर ये किस मुंह से एक बार फिर जनता के पास वोट मांगने आ रहे हैं जबकि दिल्ली में हमने 5 साल के भीतर दिल्ली की काया पलट कर के रख दी। आज उत्तराखंड में किसान हो चाहे ऑटो वाले हों सब दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, जबकि दिल्ली में हमने हर तबके के लिए काम करके दिखाया। उत्तराखंड की जनता के सामने अब जो मॉडल है एक दिल्ली का 5 साल का मॉडल और दूसरा उत्तराखंड का 20 साल का कांग्रेस और बीजेपी का मॉडल इसलिए उत्तराखंड के लोग अब नई उम्मीद और नए परिवर्तन के लिए इस मैदान में अब पूरी तरीके से उतर चुके हैं। आज उत्तराखंड में चारों तरफ कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए लगातार आवाज उठाई हैं जिससे कांग्रेस और बीजेपी में बौखलाहट बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। आज बीजेपी के मुख्यमंत्री को यह कहने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ उत्तराखंड के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक खतरा बन चुकी है उन्होंने आगे कहा कि हम खतरा जरूर हैं लेकिन देश के लिए नहीं बल्कि उत्तराखंड की बीजेपी की भ्रष्ट शासन के लिए हम खतरा बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में अब किसी भी सैनिक का अपमान नहीं होगा जैसा दिल्ली में हम शहीद के परिजन को एक करोड़ की सम्मान राशि देते हैं वैसे ही सम्मान राशि हम उत्तराखंड में भी शहीद के परिजनों को देंगे।

उत्तराखंड के जो सैनिक रिटायर होकर घर पर बैठे हैं उन्हें हमारी सरकार में घर में बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि उन्हें हम सरकार में सम्मिलित करते हुए सरकारी नौकरी देंगे। इस ऐलान के बाद से ही बीजेपी में बौखलाहट पैदा हो गई है, क्योंकि बीजेपी ने सैनिकों के नाम पर हमेशा धोखे से वोट लेने का काम किया है। उन्होंने कहा,उत्तराखंड में अब फर्जी राष्ट्रवादीयों से सच्चे देशभक्तों का मुकाबला होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरा है और सच्चा देशभक्त होने के चलते उनके साथ आज हजारों सैनिक है जो आम आदमी पार्टी की ताकत को और भी मजबूत कर रहे हैं।

संवाद365,डेस्क

 

71517

You may also like