उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के टिकट वितरण से पहले ही कयासों का बाजार गर्म

January 16, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के टिकट वितरण से पहले ही कयासों का बाजार गर्म है ।
दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार बीजेपी की बात 25 सीटों पर फंसी हुई है और 28 सीटों पर पार्टी ने टिकटों पर स्थिति साफ कर दी है। शनिवार को कोर कमीटी की बैठक के बाद जिन नामों पर पार्टी में सहमति बनी है उन्हें आज पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा गया । अब केंद्रीय नेतृत्व को ही आखिरी फैसला करना है।

जागरण की खबरे के आनुसार खटीमा), चौबट्टाखाल), कालाढूंगी), नरेंद्र नगर), केदारनाथ, हरिद्वार ग्रामीण), डीडीहाट, सोमेश्वर, गदरपुर, मसूरी, श्रीनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर, रायपुर, धर्मपुर, बागेश्वर, सितारगंज, किच्छा, खानपुर, सल्ट, पिथौरागढ़, नानकमत्ता, लालकुंआ, कपकोट, यमकेश्वर, धनोल्टी और पुरोला की सीटों पर कोर कमेटी की बैठक में सहमति बन चुकी है.
वहीं पौड़ी, कोटद्वार, थराली, कर्णप्रयाग, घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी, झबरेड़ा, लक्सर, पिरान कलियर, राजपुर रोड, चम्पावत, लोहाघाट, नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, जागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वारहाट, गंगोलीहाट, बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर और गंगोत्री की सीटों पर अभी भी कोई सहमती नहीं बन पाई है।

शनिवार को बीजेपी प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक हुई। जिसमें बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह, सांसद अजय भट्ट समेत कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम ने कहा था की वो खटीमा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं आज दिल्ली में आयोजित होने वाली कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

71510

You may also like