बैंक सेवानिवृत संगठनों के अधिकारी और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर उतरे सड़कों पर

January 29, 2019 | samvaad365

राजधानी देहरादून के धरनास्थल परेडग्राउड में बैंक सेवानिवृत संगठनों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कन्फेडरेशन ऑफ बैंक पैशनर्स एण्ड रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन और आल इण्डिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के तत्वावधान में अपनी लम्बी समय से मांगों के समर्थन में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें बैंक रिटायरीज के सभी बैंकों के संगठनों ने भाग लिया। बैंक रिटायरीज की विभिन्न मागों में पेंशन रिविजन और पारिवारिक पेंशन का संशोधन हैं।

अब तक सम्पूर्ण भारत में उपरोक्त मांगों के समर्थन में 1 लाख से अधिक बैंक रिटायरीज एवं पेंशनर्स ने अपनी चिन्ता और रोष प्रकट करने हेतु कड़ी सर्दी का मौसम होने के बावजूद 30 नगरों में जिनमें दिल्ली और मुम्बई राज्यों की राजधानी भी शामिल हैं,में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

आज के धरना प्रदर्शन का संचालन जी0एस0नेगी महासचिव पी0एन0बी0 रिटायरीज एसोसिएशन एवं संयोजक AIBRF (उत्तराखण्ड) ने किया। इस अवसर पर UFBU के उत्तराखण्ड संयोजक जगमोहन मेंदीरता ने भी अपने विचार रखें तथा रिटायरीज की उचित मागों का समर्थन करते हुए उनकी मागों को UFBU के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। धरना संयोजक जी0एस0नेगी ने विस्तार से बैंक रिटायरीज की मागों का ब्यौरा रखा।

विभिन्न बैंकों के मुख्य पदाधिकारियों में अवतार कृष्ण,  गोविन्द रतूडी,  एल0 आर0 कोठियाल- SBI एस0के0सिंह, डी0एस0भण्डारी, डी0आर0गुप्ता, एस0 के0 दसेजा-PNB, एम0पी0एस0 चौहान UBI सी0एस0नेगी BOI वी0एस0पुण्डीर BOL ए0के0गर्ग UCO सतीश शर्मा, ALLAHABAD BANK, एस0पी0 आयाचित BOB एन0पी0सिंह BOB आर0एस0बागडी UBI विजय कथूरिया CANARA BANK थे।

यह खबर भी पढ़े- प्रदेश में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनक्रांति विकास मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर

यह खबर भी पढ़े-  बीजेपी सरकार की करनी व कथनी में बहुत फर्क है : दिनेश अग्रवाल

देहरादून/संध्या सेमवाल

 

31163

You may also like