फिर बिगड़े बीजेपी नेता हरक सिंह रावत के सुर, की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की तारीफ

January 29, 2019 | samvaad365

बार-बार विवादों में रहने वाले उत्तराखंड भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार पर तंज कस दिया है। इतना ही नहीं वह खुद को राहुल गांधी की तारीफ करने से रोक न सके। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कई बार कुछ शब्द दिल को छू जाते हैं, बेशक उसे कहने वाला कोई भी क्यों न हो। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक वाक्य ने उनके दिल को छु लिया।

हरक सिंह ने कहा कि, राहुल ने बोला था कि संयम और समय सबसे बड़ा हथियार होता है। ये बात उन्हें दिल से भा गई। ठीक वैसे ही जैसे पीएम मोदी ने अमेरिका की धरती पर जब यह कहा, मैं चाय बेचने वाला छोटा व्यक्ति था, छोटे व्यक्तियों के लिए काम करना चाहता हूं। उनके लिए बड़े काम करना चाहता हूं।

वही  हरक सिंह रावत के इस बयान के बाद सियासी मायने निकालने जाने लगे हैं । एक और कांग्रेस पार्टी हरक के बयान की तारीफ करती हुई दिख रही है और कह रही है कि अब भाजपा को भी लगने लगा है कि राहुल समझदार हो गये हैं । वहीं भाजपा इस पर कुछ भी बोलने से बचती हुई नजर आ रही है । भाजपा विधायक खजानदास ने कहा कि हरक सिंह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ रहे हैं इसलिए संभवत उन्होंने ऐसा बयान दिया हो । साथ ही बीजेपी से नाखुश होने के सवाल पर उन्होने कहा कि पार्टी ने उन्हे एक अहम पद दिया हुआ है ऐसे में नाराजगी का कोई सवाल नही होता ।

हरक सिंह रावत के बयान के भले ही कई मायने निकाले जा रहे हों लेकिन ये बात किसी से छुपी नही है कि उत्तराखंड की सत्ता में हरक सिंह रावत वो नेता है जिनके इशारों पर सत्ता बदल जाती है । अब ये आने वाला समय ही बताएगा कि हरक सिंह रावत के इन बयानों के क्या सियासी मायने है।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में हुआ नेशनल एथलीट नितिन रावत का जोरदार स्वागत

यह खबर भी पढ़ें- सितारगंज में फिर से मिले पीड़ित व्यापारियों को अतिक्रमण हटाओ नोटिस

देहरादून/काजल

31160

You may also like