पौड़ी-स्वास्थय मेलों में बांटी जा रही है पुरानी दवाई, लैंसडाउन विधायक ने बताई विभाग की नाकामी

April 22, 2022 | samvaad365

पौड़ी जिले में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जनपद में 16 स्वास्थय मेलों का आयोजन किया जाना है। जिसमें आज लैंसडौन विधानसभा के रिखणीखाल व थलीसैंण ब्लांक में शिविर लग रहे
हैं।

जनपद में जहरीखाल ब्लांक में लगे स्वास्थय मेला में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट रोग प्रतिरोधक औषधि बांटी जा रही है। उसमें पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवम् पूर्व आयुष मंत्री डाक्टर हरक सिंह रावत के कार्यकाल की रक्षा कीट बांटी जा रही है।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत अब भाजपा से कांग्रेस में सामिल हो गये है। ओर लैंसडौन विधानसभा से उनकी पुत्र बंधु कांग्रेस से चुनाव लड़ी भाजपा दलीप रावत चुनाव लड़ें। अब चुनाव के बाद लैंसडौन विधानसभा में तत्कालीन आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के चित्र लगे आयुष किट विभाग द्वारा मेलों में बांटे जा रहे हैं। लैंसडाउन विधायक ने पुराने आयुष किट बांटने पर विभाग की नाकामी बताई। वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का कहना है की आयुष किट करोना काल की है। जिसको करोना काल में ही बंटना था। लेकिन किट उस समय पर नहीं बट पायी ।

संवाद 365, भगवान सिंह

 

74752

You may also like