पौड़ी में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

April 22, 2022 | samvaad365

जिला मुख्यालय पौड़ी में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में विधायक राजकुमार पोरी ने विभिन्न विभागों तथा उनके अधीन चल रहे विकास और कल्याणकारी कार्यक्रम योजना की जानकारी ली। उन्होंने जंगल की आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश वन विभाग के अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि 24 घंटे वन विभाग की टीम अलर्ट मोड में रहनी चाहिए। साथ ही आग की सूचना मिलने पर तुरंत आग बुझाने के लिए प्रभावी कदम विभाग द्वारा उठाए जाने चाहिए। इसके साथ ही शरारती तत्वों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिये है। जिससे ऐसे शरारती तत्वों को सबक सिखाया जाए सके जो फायर सीजन में जंगलों में आग लगाने का काम करते हैं। इस दौरान उनके द्वारा जल संस्थान को निर्देशित किया गया कि वे आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों में होने वाली पेजल किल्लत को देखते हुए पेयजल उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करें ।इसके साथ ही पानी की शॉर्टेज होने वाले क्षेत्र में वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश भी उनके द्वारा विभाग को दिए गए हैं।

संवाद 365, भगवान सिंह

74755

You may also like