पीएम मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक ने किया पौधरोपण, छात्रों को बांटी किताबें

September 18, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पौधरोपण किया। निशंक ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक के पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए इस कदम की सोशल मीडिया में काफी सराहना हुई। उन्होंने गोल मार्केट के केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ पौधरोपण किया। स्कूल प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में निशंक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, उन्होंने बच्चों के साथ पौधे रोपे और उन्हें पुस्तकें वितरित की। उन्होंने स्कूल प्रशासन को ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों के लिए भी पुस्तकें प्रदान की। कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए बच्चों ने केंद्रीय मंत्री के साथ पौधरोपण कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर निशंक ने कहा कि हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में पूरे विश्व में विशेष पहचान बनाएगा। पीएम मोदी के विजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बेहद मामूली परिवार से आकर इतने बड़े लोकतांत्रिक देश का प्रधानमंत्री बनना अपने आप में बड़ी बात है। ऐसे कार्यों के लिए परिश्रम, दृढ़इच्छाशक्ति और सतत प्रयास आवश्यक होते हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के प्रति संवेदनशील और दूरदृष्टि के नेता हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 देश का भविष्य उज्ज्वल हो जाएगा और कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। नई शिक्षा नीति प्रधानमंत्री मोदी के महत्त्वपूर्ण विजन में एक है। इस नीति से देश को नई दिशा मिलेगी।

वहीं उन्होंने इस मौके पर अपनी एक कविता भी सुनाई।

अभी तो मुझे आश्चर्य होता है
कि कहां से फूटता है यह शब्दों का झरना
कभी अन्याय के सामने
मेरी आवाज की आंख ऊंची होती है
तो कभी शब्दों की शांत नदी
शांति से बहती है।
इतने सारे शब्दों के बीच
मैं बचाता हूं अपना एकांत
तथा मौन के गर्भ में प्रवेश कर
लेता हूं आनंद किसी सनातन मौसम का।

यह खबर भी पढ़ें-NEET और  JEE की परीक्षाओं पर बोले निशंक, कहा परीक्षाओं के मामले पर अनावश्यक राजनीति न हो

संवाद365

54402

You may also like