लोकसभा आश्वासन समिति के 15 सदस्य सांसदों की दो दिवसीय बैठक का आयोजन

January 17, 2019 | samvaad365

राजधानी में लोकसभा आश्वासन समिति के 15 सदस्य सांसदों की दो दिवसीय बैठक आयोजित किया गया . जिसमे बैठक के पहले दिन समिति अध्यक्ष और उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में मंत्रियों के दिए गए आश्वासनों को लेकर चर्चा की. साथ ही निशंक ने मोदी सरकार के पिछले 5 सालों में सदन में दिए गए जवाब को लेकर खुशी जाहिर की.

बता दें कि बैठक में पूरे देश से 15 सांसदों ने हिस्सा लिया. ये बैठक देहरादून में दो दिन तक चलेगी. बैठक के पहले चरण के दौरान पर्यावरण, वन मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, उत्तराखंड शासन कार्पोरेट मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों, सार्वजनिक बैंकों के आश्वासनों पर समीक्षा की गई. वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने पर्यावरण रक्षा के साथ सतत विकास की अवधारणा को धरातल पर उतारने का प्रयास करने की बात कही. साथ ही बताया कि यह बैठक देहरादून के बाद लखनऊ और जयपुर में भी होगी. 18 जनवरी को बैठक का समापन किया जाएगा.

यह ख़बर भी पढ़े- राजधानी के कैलाश हॉस्पिटल में वेंटाल ओपरेशन के सफल इलाज़ होने पर प्रेस वार्ता का लोगों को किया जागरूक

यह ख़बर भी पढ़े- उत्तराखंड अंतरिक्ष केन्द्र द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन

देहरादून/संध्या सेमवाल

30206

You may also like