राजधानी के कैलाश हॉस्पिटल में वेंटाल ओपरेशन के सफल इलाज़ होने पर प्रेस वार्ता का लोगों को किया जागरूक

January 17, 2019 | samvaad365

राजधानी देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जहाँ कादिर  मुज्जफरनगर निवासी ह्रदय का इलाज करवाने कैलाश हॉस्पिटल आये बताते चले की कादिर उम्र 27 वर्षीय के ह्रदय की  नश फूलने से  मरीज़ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वही डॉ अखिलेश पांडेय ने बताया कि सीटी एंजियोग्राफी करने के बाद नस 2 सेन्टीमीटर की जगह 12 सेन्टीमीटर की हो चुकी थी जिससे नस कभी भी फट सकती थी  लेकिन कैलाश हॉस्पिटल में उनका इलाज चला जिसके चलते नस व  उसके साथ जुड़े हुए वाल्व को बदल दिया गया इसके लिए 140 मिनट तक उनकी धड़कन को बंद रखा गया और तीन घंटो के लिए उन्हें हार्ट लंग मशीन से जोड़ा गया। जिससे ओपरेशन सफल हुआ और वहा की टीम की कड़ी मेहनत रंग लायी। वही डॉ अखिलेश पांडेय ने यह भी बताया कि  हमारी टीम पिछले तीन सालो में ऐसे चार मरीज़ो का सफल इलाज़ कर चुकी है और इस क्षेत्र में यह अकेली टीम है जिसके पास यह अनुभव है।

यह ख़बर भी पढ़े- उत्तराखंड अंतरिक्ष केन्द्र द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन

यह ख़बर भी पढ़े- हरिद्वार में जल निगम और पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का खामियाजा उठा रही है जनता

देहरादून/संध्या सेमवाल

30202

You may also like