राजधानी देहरादून में नाबार्ड द्वारा स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन

January 4, 2019 | samvaad365

राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक विषय पर नाबार्ड द्वारा स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में वित्तमंत्री प्रकाश पंत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक विषय पर अपनी कार्ययोजना रखते हुए नाबार्ड के मुख्यमहाप्रबंधक एसी श्रीवास्तव ने बताया कि साल 2019-20 के लिये नाबार्ड द्वारा उत्तराखंड के लिए 23423.12 करोड़ की राज्य क्रेडिट योजना तैयार की गई है। उन्होंने उत्तराखंड में 2022 तक किसानों की आय दुगना करने के लिये बैंको से कृषि व स्वरोगार के क्षेत्र में क्रेडिट योजना में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने उत्तराखंड के लिये क्रेडिट योजना तैयार करने के लिये नार्बाड की भूमिका की सराहना की और सभी बैंको से अनुरोध किया  िकवे निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिये ठोस प्रयार करें और राज्य के विकास में योगदान दें।

यह ख़बर भी पढ़े- थाना बैजनाथ व परिवहन विभाग के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

यह ख़बर भी पढ़े- एसएसबी द्वारा प्रशिक्षित गुरिल्ला प्रशिक्षितों ने की कार्यालयों पर तालाबंदी

देहरादून/संध्या सेमवाल

29310

You may also like