पौड़ी: महंगाई को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, सरकार की नीतियों के विरोध में एकजुट हुए प्रदर्शनकारी

July 7, 2020 | samvaad365

पौड़ी: लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पौड़ी के मुख्य पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शनकारी सरकार की नीतियों के विरोध में एकजुट हुए थे,  प्रदर्शनकारी सरिता नेगी का कहना है, कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल कंपनियों से अपना नियंत्रण हटा दिया है,जिसके चलते ये निजी कंपनियां मनमानी ढंग से पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी करती जा रही है, जिसका असर आमजन पर पड़ रहा है। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में स्वास्थ्य टैक्स नाम से भी एक ओर टैक्स लगा दिया गया है, मगर इसके बावजूद भी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। लगातार स्वास्थ्य केंद्रों में नवजात शिशुओं की मौत के मामले सामने आ रहे हैं।

वहीं प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेता कविंद्र ईस्टवाल ने कहा कि जिस तरह से लगातार तेल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है उसका प्रभाव आमजन की रोजमर्रा की जिंदगी में साफ देखा जा सकता है, आमजन का इधर से उधर जाना तो महंगा हो ही गया है इसके साथ ही फल सब्जियों के दाम भी लगातार आसमान छूने लगे हैं। उन्होंने बताया कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब पेट्रोल और डीजल के दाम एक समान हो गए हैं उन्होंने सरकार की दोहरी नीति पर भी सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द वह प्रदेश में तेल को टैक्स फ्री कर दें वरना उनका दल उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-KANPUR ENCOUNTER: अब तक फरार है विकास दुबे, सूचना देने वाले को मिलेगा ढाई लाख का इनाम

संवाद365/भगवान रावत

51596

You may also like