पिथौरागढ़ उपचुनाव परिणामः वोटों की गिनती जारी बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

November 28, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती की जा रही है. इस सीट पर बीजेपी से स्व. प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस से अंजू लुंठी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई शुरूआती रूझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

पहले राउंड में बीजेपी 88 वोटों से आगे थी. दूसरे राउंड में बीजेपी औश्र कांग्रेस बराबरी पर रहे तो वहीं सपा के प्रत्याशी को महत 234 वोट मिले. तीन राउंड के बाद फिर से बीजेपी आगे निकल गई. तो वहीं चैथे राउंड में भी बीजेपी ने बढ़त बनाई है बीजेपी को 2794 कांग्रेस को 2516 सपा को 50 नोटा को 90 वोट पड़े. आपको बता दें कि इस सीट पर कुल वोटर 105711 हैं जबकि मतदान 47 फीसदी ही रहा था.

(संवाद 365/नीरज कुमार)

यह खबर भी पढ़ें- सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना

43860

You may also like