पिथौरागढ़: गर्भवती महिलाओं की मौत ने पकड़ा तूल… कांग्रेस ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

December 11, 2019 | samvaad365

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिला महिला चिकित्सालय में दो प्रेग्नेंट महिलाओं की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला चिकित्सालय की कार्यप्रणाली के विरोध में डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खराब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश की सरकार को कठघरे में खड़ा किया. कांग्रेसियों का कहना है कि महिला चिकित्सालय में ना तो पर्याप्त डॉक्टर है और ना ही आधुनिक मशीने है. जबकि रेडियोलॉजिस्ट जैसा महत्वपूर्ण पद लम्बे समय से खाली पड़ा है. जिस कारण जच्चा बच्चा को समय पर इलाज नही मिल पाता. साथ ही कांग्रेसियों का कहना है कि महिला अस्पताल के स्टाफ का व्यवहार मरीजों के प्रति काफी गैरजिम्मेदार है. जिस कारण दो महिलाओं को अपनी जान गवानी पड़ी है.

यह खबर भी पढ़ें-प्रेमनगर गडोली सड़क फिर रुकी… सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का समापन

संवाद365/नीरज कुमार

44353

You may also like