प्रेमनगर गडोली सड़क फिर रुकी… सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

December 11, 2019 | samvaad365

पौड़ी: पौड़ी में पिछले लम्बे समय से पक्की सड़क की राह देख रहे प्रेमनगर गडोली क्षेत्र को लोगो की उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है. पहले जहाँ एनजीटी विवाद के चलते पक्की सड़क का निर्माण रुका हुवा था. तो वहीं एनजीटी से सड़क निर्माण को क्लीन चिट मिलने के बाद इस मामले के सुप्रीम कोर्ट पहुँचने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशो पर सड़क निर्माण की प्रकिया में एक बार फिर से रोक लग गई है. बताते चले की इस सड़क को रिजर्व फारेस्ट के दायरे में बताने पर एक व्यक्ति ने एनजीटी को शिकायत कर सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया था. जिस पर कई सालो तक एनजीटी सड़क का सर्वे करती रही और आखिरकार ग्रामीणों की हित में फैसला सुनाते हुए एनजीटी ने पक्की सड़क निर्माण की इजाजत लोक निर्माण विभाग को दे दी. लेकिन इसपर एक बार फिर से रोक लग गई है.

यह खबर भी पढ़ें-खेल महाकुंभ में अंडर 17 की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का समापन

संवाद365/भगवान रावत

44350

You may also like