पीएम का सम्बोधन हमें राष्ट्र हित में काम करने की प्रेरणा देता है – सीएम रावत

July 26, 2020 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री का सम्बोधन हमें राष्ट्र हित में काम करने की प्रेरणा देता है। आज कारगिल विजय दिवस भी है। हमारे सैनिकों की असाधारण वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। हमें अपनी युवा पीढ़ी को कारगिल विजय से जुड़े हमारे सैनिकों की वीरताऔर त्याग की कहानियों के बारे में बताना चाहिए।

हमें कोरोना संक्रमण को लेकर भी पूरी सावधानी रखनी है. मास्क का अनिवार्यता से प्रयोग, फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन, लगातार हाथ धोना आदि नियमों का पालन करना है। हमें इन बातों को अपनी आदत में लाना है। प्रधानमंत्री के वोकल फोर लोकल के आह्वान पर बङी संख्या में युवा आगे आ रहे हैं। लोग भी अब स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

https://youtu.be/l-t7cR_OjS0

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: मामूली विवाद में हुई फायरिंग, दो युवक घायल

संवाद365

52343

You may also like