जहरीली शराब ने निगली 6 जिंदगियां… तीन लोगों का चल रहा है इलाज

September 21, 2019 | samvaad365

देहरादून: राजधानी दून में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं तीन लोग जहरीली शराब पीकर बीमार पड़े हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। ये घटना शहर की पथरिया पीर इलाके की है। जहां जहरीली शराब से मौत होने का सिलसिला गुरुवार से ही शुरू हो गया था लेकिन इस बाद को दबाया जा रहा था। अधिकारियों की आंख तब खुली जब शुक्रवार दोपहर पथरियापीर में दो और लोगों की मौत हो गई। हैरानी की बात तो ये है कि ये मामला उस इलाके से सामने आया है, जो सचिवालय, राजभवन, पुलिस थाना और डीएम आवास के लगभग सवा किलोमीटर के दायरे में है। दरअसल, इस मामले पर रोशनी तब पड़ी जब पीड़ित परिवारों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मसूरी के भाजपा विधायक गणेश जोशी के घर के बाहदर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस भी सुरक्षाबलों के साथ मौके पर पहुंच गई। हंगामा बढ़ता देख कोतवाली, कैंट, डालनवाला समेत आधा दर्जन थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से जिन 6 लोगों की मौत हुई है उन सभी में एक ही तरह के लक्षण दिखे थे और आरोप है कि सभी ने इलाके के ही एक घर से शराब खरीद कर पी थी। वहीं इस मामले में तीन लोगों का इलाज दून व महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा है। बहरहाल इस घटना से सवार यही उठता है कि जब सचिवालय, राजभवन और पुलिस थाना क्षेत्र के करीबी इलाकों का हाल ये है तो जिले के दूरदराज इलाकों की स्थिति क्या हो सकती है?

यह खबर भी पढ़ें-भारत दर्शन कर लौटे देवप्रायग विधानसभा के 55 मेधावी बच्चों को माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज ने दिया आशीर्वाद

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी की बेटी नेहा सिंह ने जीत गोल्ड मेडल

संवाद365/काजल

41732

You may also like