प्रताप चंद्र सारंगी जिन्होने ‘पैसा पॉलिटिक्स’ की दीवार को ढहा दिया..

May 31, 2019 | samvaad365

सियासत में महंगे दावों को खारिज करने वाली इन तस्वीरों को जी भर कर देख लीजिए… देख लीजिए जब एक सामान्य सा साधक अपनी सादगी के चलते  पैंसा पॉकिट और पॉलिटिक्स की दीवार को ठहा कर सत्ता के शिखर तक पहुंचता है …. तो उसका स्वागत कैसे किया जाता है. टूटे घर में रहने वाले सारंगी …. साइकिल से चलने वाले सारंगी …. अरबपति प्रतिद्वंदी को हराने वाले सारंगी …. आज देश दुनिया में सभी की नजरों के सामने हैं …. और सभी की जुबां पर उनका नाम भी है. सारंगी की सादगी और सादगी की जीत का अनुमान इस बात से ही लगा सकते हैं कि जब सारंगी मोदी कैबिनेट के मंत्री पद की शपथ लेने मंच पर पहुंचे तो कैसे नीचे बैठे सियासी धुरंधर और देश के बड़े नेता कैसे तालियों से उनका स्वागत कर रहे थे….

मैं प्रताप चंद्र सारंगी …. ईश्वर की शपथ लेता हूं …. जैसे ही राष्ट्र्रपति भवन के गलियारों में शब्द गूंजे और इन शब्दों पर कर्तवध्वनि की गूंज सुनाई दी वैसे ही सियासत के गलियारों में इस बार पर भी मुहर लग गई कि सत्ता में पैंसों का बल हर बार नहीं चलता … अगर सादगी हो ईमानदारी हो तो इस देश में गरीब से गरीब भी चुनाव लड़कर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर तक पहुंच सकता है…

प्रताप चंद्र सारंगी आज देश के लिए चर्चा बन गए हैं …. तो वहीं राजनीति की एक ऐसी मिसाल भी बन गए हैं… तो मिसाल कहती है कि पैंसे के दम पर पॉलिटिक्स को जेब में रखकर चलने वालों का किला कभी भी ढह सकता है…. सोशल मीडिया पर हर तरफ सारंगी की ही चर्चाहो रही है…. बचपन से ही आध्यात्म की ओर अपना झुकाव रखने वाले प्रताप चंद्र सारंगी को ओडिशा का मोदी भी कहा जाता है. मन तो साधु बनने का था लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट बदली कि सियासत के गलियारों से होते हुए भारत के मंत्री पद तक पहुंच गए.. मोदी सरकार के इस सबसे गरीब मंत्री कि उम्र 65 साल है साधु बनने की चाह ने वैवाहिक बंधन में बंधने से इनकार जरूर कर दिया था… लेकिन मन समाजसेवा में जुटा रहा.

उड़ीसा के बालासोर से इस फकीर ने बीजेडी के अरबपति प्रत्याशी रबींद्र जेना को करीब 12 हजार वोटों से हराया है. सारंगी इससे पहले भी 2004 और 2009 में नीलगिरि से विधायक रह चुके हैं. 2014 के चुनाव में सारंगी रबींद्र जेना से जरूर हार गए थे. लेकिन इस बार सारंगी ने साबित कर दिया कि ईमानदारी और निष्ठा से काम करते रहो तो उसका फल भी जरूर मिलता है. मोदी सरकार के इस सबसे गरीब मंत्री की कई तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं जिन तस्वीरों में सारंगी को साइकिल पर देखा जा सकता है … उपने टूटे घर में देखा जा सकता है लोगों के बीच सादगी के साथ देखा जा सकता है…. इस देश की सियासत में सारंगी ने जहां सादगी ईमानदारी और समाजसेवा की मिसाल कायम की है तो वहीं दे उदाहरण भी देश के सामने रख दिया है कि कैसे अपनी ईमानदारी के दम पर पैंसा पॉलिटिक्स को ध्वस्त किया जा सकता है ….

संवाद 365 / काजल

यह खबर भी पढ़ें-राष्ट्रपति भवन पर जलसा, नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

 

 

37978

You may also like