देहरादून में केंद्रीय मंत्री निशंक की प्रेसवार्ता… नई शिक्षा नीति पर भी बोले निशंक

September 29, 2019 | samvaad365

देहरादून: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शनिवार को देहरादून पहुंचे, उत्तराखंड राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता उन्नयन व नवाचार विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए निशंक ने कहा कि पूरी दुनिया के निराश लोगों को हिमालय ने नई ऊर्जा दी है. उत्तराखंड सृजन की धरती है. नवाचार और अनुसंधान के साथ उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.

अपनी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर डॉ निशंक ने कहा कि सरकार का यह कार्य ऐतिहासिक रहा है. साथ ही निशंक ने ये भी कहा कि वर्ष 1986 में कोठारी आयोग ने नई शिक्षा नीति तैयार की थी, उसके बाद 33 साल बाद अब नई शिक्षा नीति तैयार है. नई शिक्षा नीति नए भारत के निर्माण की ओर बढ़ाएगी.

यह खबर भी पढ़ें-HRD मंत्री निशंक की सौगात… श्रीनगर में ही रहेगा NIT

यह खबर भी पढ़ें-भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन ने आरुषि निशंक को किया सम्मानित

संवाद365/किशोर रावत

42015

You may also like