निर्माता प्रमोद तंवर ने सीएम रावत से की मुलाकात… संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद् के उपाध्यक्ष घनानन्द भी रहे मौजूद

September 10, 2019 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में रॉयल राजपूत फिल्म प्रोडक्शन के फिल्म निर्माता प्रमोद तंवर ने मुलाकात की। इस अवसर पर संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद् के उपाध्यक्ष घनानन्द भी उपस्थित थे। प्रमोद तंवर ने कहा कि 30 सितम्बर से उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों पर हिन्दी फिल्म ‘‘युद्धवीर- द वारियर्स’’ की शूटिंग की जायेगी। यह फिल्म शहीदों व उनके परिवारों पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशक अरविन्द स्वामी व मुख्य कलाकार प्रशान्त गगोडिया व राजेश मालगुड़ी हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फिल्म निर्माताओं की सुविधा दृष्टिगत आकर्षक फिल्म नीति लागू की गई है। फिल्मों की शूटिंग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत उत्तराखण्ड को ‘‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ व ‘स्पेशियल मेंशन सेर्टिफिकेट फॉर फिल्म फ्रेंडली स्टेट’’ से नवाजा जा चुका है।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़ में बदमाशों के हौंसले बुलंद… बीजेपी नेता को मारी गोली

यह खबर भी पढ़ें-विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने किया स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ

संवाद365

41390

You may also like