पिथौरागढ़ जिला में सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक, सैनिक और उनके आश्रित से जुडी समस्याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश

April 30, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में कलेट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित से जुडी समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन सडको और विद्यालयों का नाम शहीद सैनिकों के नाम किया जाना है,संबधित विभाग तत्काल इस पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधित समस्याओं का कैम्प लगाकर निराकरण करें। पूर्व सैनिकों को बेहतर सीएसडी सुविधा के लिए सैनिक बोर्ड को प्रस्ताव भेजे।इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने पेंशन, सीएसडी की सुविधा को बेहतर बनाने, आनलाइन टोकन व्यवस्था को सरल व सुविधाजनक बनाने, परिवार रजिस्टर की नकल बनाने में आ रही समस्या सहित भूतपूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए विभिन्न सुझाव समिति के समक्ष रखे। जिस पर विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह तोमर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, सहायक अधिकारी बलवंत सिंह रावत सहित समिति के सदस्य एवं भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे।

संवाद365, मनोज चंद्र

यह भी पढ़ें-केदारनाथ धाम में भंडारे के लिए राशन के 5 ट्रक को दिखाई हरी झंडी, केदारनाथ के लिए किया रवाना

75163

You may also like