राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

July 3, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को एक बार फिर से करारी हाल मिली. इस हार के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे की अटकलें लगातार चल रही थी. राहुल गांधी ने अब अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. राहुल ने अपने इस्तीफे को लेकर एक खुला पत्र भी लिख है. राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि वो लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की जिम्मेदारी लेते हैं. पार्टी के लिए उनकी जवाबदेही महत्वपूर्ण है. और इसी लिए उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राहुल ने ये भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष रहना उनके लिए गर्व की बात है.अपने इस्तीफे के बाद राहुल गांधी ने ये भी कहा कि कांग्रेस को इस हार के बाद फिर से जीवित करने की जरूरत है. और इसके लिए सामूहिक रूप से कठिन निर्णय लेने होंगे.

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और जाएं हमारे यू ट्यूब चैनल पर

नए अध्यक्ष पर क्या

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें नए अध्यक्ष का चुनाव करने को भी कहा लेकिन मेरा मानना है कि ये गलत है कि बिना किसी के सुझाव के वो अध्यक्ष चुन लें. हमारी पार्टी का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा हैण् इसलिए मुझे लगता है कि अब यह पार्टी ही तय करेगी कि कौन हमारा नेतृत्व हिम्मत, प्यार और जिम्मेदारी के साथ कर सकता है.

हार के बाद ही जताई थी इच्छा

गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने नतीजों के दिन ही यह मंशा जाहिर की थी कि वे अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं और हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं. इसके बाद से ही कांग्रेस के कई बड़े नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे. अब हो सकता है कि मोतीलाल वोरा को अंतरिम अध्यक्ष बनाया जाए.

(संवाद 365/ काजल)

यह खबर भी पढ़ें-  टिहरी झील में सी-प्लेन का सपना होगा साकार… एमओयू साइन

39094

You may also like