हरिद्वार जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों और चारधाम परियोजना की समीक्षा बैठक

February 7, 2020 | samvaad365

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्गों, हरिद्वार जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों और चारधाम परियोजना की समीक्षा बैठक में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अगले साल प्रारंभ होने वाले कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिले की सड़कों एवं हरिद्वार राजमार्ग पर पुलों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

इस दौरान निशंक ने उत्तराखंड निवासियों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए इन कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आग्रह किया।  उन्होंने कहा कि CRF योजना के अंतर्गत सड़कों को जल्दी शुरू करने के लिए मंत्री से निवेदन किया गया है,  मंत्री ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चारधाम महा परियोजना उत्तराखंड के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, बैठक में इस परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद: चुनाव से पहले गाजियाबाद दिल्ली सीमा पर सुरक्षा

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/मोहित पोखरियाल

46439

You may also like