पिथौरागढ़: तेज हुई गुरना धारे के संरक्षण की कवायद

February 7, 2020 | samvaad365

पिथौरागढ़: घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड की चपेट में आ रहे एतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले गुरना धारे के संरक्षण की कवायद तेज हो गयी है. विभिन्न संगठनों विरोध के बाद एसडीएम ने गुरना धारे का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों ने धारे को किसी भी कीमत पर बचाए जाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर धारे का अस्तित्व खत्म होता है, तो इससे मार्ग में सफर करने वाले यात्रियों को ग्रीष्म काल में पेयजल के लिए खासा परेशान होना पड़ेगा. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि धारे के संरक्षण के लिए तकनीकी विभाग की टीम से बातचीत कर हल निकाला जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों और चारधाम परियोजना की समीक्षा बैठक

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नीरज कुमार 

46444

You may also like