रुद्रप्रयाग: अवैध खनन से लग रहा है चूना… पढ़ें पूरी खबर…

December 25, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: रूद्रप्रयाग जनपद में अवैध खनन के जरिए सरकार को करोड़ों रूपये का चूना लगाया जा रहा है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को सब कुछ पता होने के बाद भी वह आँख मूँदे बैठे हैं. रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के सारी गाँव का में पिछले तीन वर्षों से अलकनंदा नदी और सारी गाड पर करीब 5 सौ मीटर के दायरे में अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों रूपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. लेकिन क्षेत्रीय पटवारी और अन्य अधिकारियों के संज्ञान में मामला होने के बाद भी कोई कार्यावाही नहीं की जा रही है. खनन माफियाओं द्वारा करीब हर रोज यहां से 70 हजार से 1 लाख रूपये तक का अवैध बालू बेचा जाता है. ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार को हर महीने लाखों रूपये का चूना लग रहा है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया है इसकी जाँच कर कार्यवाही की जायेगी.

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: जमीनी विवाद के चलते भाई ने की भाई की हत्या

यह खबर भी पढ़ें-पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली

संवाद365/कुलदीप राणा

44842

You may also like