औली में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले,पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी

January 6, 2019 | samvaad365

मौसम विभाग का बर्फबारी पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है .  ऊंचाई वाले स्थानों में जमकर बर्फवारी हुई है . औली , बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी व नीति माणा  घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है .

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद भी विश्व प्रसिद्ध औली में बीती रात्रि से ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया था, जो आज देर शाम भी जारी रहा I बता दें  औली में जीएमवीएन कैंपस में जहां 3 से 4 इंच तक बर्फ जम चुकी है वहीं स्कयिंग स्लोप  में 10 नंबर टावर तक करीब 6 इंच से 8 इंच तक का बर्फ जम चुकी है. बर्फवारी  होने से  पयर्टकों  के चेहरे खिल उठे हैं ,वे लोग खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं . भारी संख्या में पयर्टकों के आने से स्थानीय ब्यापरिओं  के चेहरे खिल उठ हैं  जिला प्रशाशन के द्वारा जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गयी है.

यह ख़बर भी पढ़े- जोशीमठ में भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

यह ख़बर भी पढ़े- ज्ञानस्थली पुस्तकालय एवं वाचनालय का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से

चमोली/पुष्कर नेगी

29477

You may also like