तो क्या होगी चकराता विधानसभा की किस्मत, खिलेगा कमल या लोग देंगे हाथ का साथ

February 13, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में कल 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है । हॉट सीट चकराता से भाजपा के प्रत्याशी रामशरण नौटियाल हैं जिन्होनें जनता के बीच जाकर चकराता में कमल का फूल खिलाने के लिए लगातार जनसंपर्क किया ।  और भाजपा की उपल्बधियां गिनाते हुए जनता से विकास के दावे कर इस बार एक मौका भाजपा के देने की बात कही । अपने प्रचार के दौरान जहां भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने गांव गावं में जाकर लोगों से मुलाकात की तो वहीं ग्रामिणों में भी कमल के फूल को लेकर खासा उत्साह नजर आया ।

प्रचार प्रसार की इस दौड़ में अपने पिता रामशरण नौटियाल के साथ उनके बेटे व प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल भी साथ खड़ें नजर आए । उन्होनें लगातार क्षेत्र में जाकर अपने पिता व के लिए वोट मांगे । उन्होनें कहा कि चकराता क्षेत्र के लिए भाजपा सरकार और उनके पिता ही बेहतर विक्लप हैं जो क्षेत्र को भली भांति समझते हैं और विधायक बनने पर हर गांव तक विकास पहुचाएंगे ।  बता दे आपको भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल का सीधा मुकाबला कांग्रेस के प्रीतम सिंह के साथ है जो चकराता विधानसभा में लोकप्रिय नेता होने के साथ ही  नेता प्रतिपक्ष भी हैं। हालांकि जुबीन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल भी पिछले काफी समय से राजनीति में सक्रिय है। ऐसे में माना जा रहा है कि रामशरण नौटियाल कांग्रेस के प्रीतम सिंह को कांटे की टक्कर दे सकते हैं।

संवाद365,डेस्क

 

72363

You may also like