प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का बीजेपी पर पलटवार, 25 जून को काला दिवस मनाने पर साधा निशाना

June 26, 2022 | samvaad365

इंदिरा गांधी सरकार के 25 जून 1975 में लगाए गए आपातकाल को गलत निर्णय बताते हुए भाजपाइयों ने आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है इस दौरान गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।

तो वही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भाजपाइयों की ओर से मनाये जा रहे काला दिवस पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि भाजपा को अंधेरे में काम करने की आदत है इसलिए भाजपा आज काला दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल से बड़ा आपातकाल इससे पहले देश में कभी नहीं रहा। पिछले बीजेपी को काला दिवस मनाना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी एक बहादुर महिला रही, जिन्होंने देश के उस समय के हालातों को देखते हुए घोषित आपातकाल लगाया। और यह सब इंदिरा गांधी ने छुपकर नहीं किया। लेकिन इस समय देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है। क्योंकि कई सरकारें धन बल के आधार पर तोड़ी जा रही हैं, इसका जीता जागता उदाहरण महाराष्ट्र और असम है। करण माहरा का कहना है कि गौरी लंकेश और जज लोहिया के साथ क्या हुआ यह सबको पता है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों को सामने आकर सरकार के खिलाफ बयान देने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासनकाल में जिस तरह विपक्ष के नेताओं को ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके डराया और धमकाया जा रहा है, और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है, यह सब अघोषित आपातकाल ही है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने काले दिवस के रूप में मनाई आपातकाल की बरसी, गढ़ी कैंट में हुआ कार्यक्रम, गणेश जोशी ने भी की शिरकत

77654

You may also like