शराब की तस्करी को लेकर सघन चेकिंग अभियान, अंग्रेजी शराब की दुकानों पर भी की गई छापेमारी

June 26, 2022 | samvaad365

हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली से शराब तस्करी शिकायतों के बाद शनिवार को जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार के निर्देशों पर आबकारी विभाग की टीम ने विकास नगर क्षेत्र के खोदरी में छापेमारी की। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की। देहरादून के जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में शराब की ओर रेटिंग और अन्य राज्यों से शराब तस्करी ना हो, उसके लिए लगातार छापे मारने का अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी विभाग की ओर से विकास नगर स्थित देसी और विदेशी मदिरा की दुकानों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। विभाग ने निरीक्षण करते हुए शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग और स्टॉक आदि की भी जांच की। देहरादून के जिला अधिकारी का कहना है कि और रेटिंग और शराब तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

शनिवार को ही विदेशी मदिरा की दुकान कावली रोड पर औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर ₹50000 का जुर्माना लगाया गया।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का बीजेपी पर पलटवार, 25 जून को काला दिवस मनाने पर साधा निशाना

 

77657

You may also like