गोपेश्वर पीजी कॉलेज में जारी है छात्रों का अनशन

August 8, 2019 | samvaad365

चमोली: गोपेश्वर के पीजी कॉलेज में पिछले एक हफ्ते से छात्रों का आंदोलन चल रहा है. और इस आंदोलन को अब पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने भी अपना समर्थन दिया है. छात्र नेता पिछले तीन दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठें हैं. लेकिन इन छात्रों को अभी तक सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिल पाया. छात्रों की मांग है कि महाविद्यालय की भूमि पर अवैध अतिक्रमण है उसको हटाया जाए. कॉलेज में ई लाइब्रेरी स्थापित की जाए. प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाए. इन सभी मांगों को लेकर छात्र अनशन पर बैठे हैं. अनशन से पहले छात्र नेताओं का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया था. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री रजेंद्र भंडारी का कहना है कि वो छात्रों के साथ हैं उनकी मांगे जायज हैं और उन्हें जल्द ही पूरा किया जाना चाहिए.

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: कंगसाली गांव पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह

यह खबर भी पढ़ें- सर्वर हुआ डाउन, अटका राशन

संवाद365/पुष्कर नेगी

40157

You may also like