सर्वर हुआ डाउन, अटका राशन

August 8, 2019 | samvaad365

रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नए नए नियम जनता के हित में लागू किए जा रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं वही नियम जनता पर भारी पड़ जाते हैं जब सरवर ना होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन वितरण केंद्र पर ए बॉक्स मशीन लगवाई है जिससे कोटेदार राशन की कालाबाजारी ना कर सके, लेकिन इस मशीन की वजह से कोटेदारों को काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ रही है। आपको बता दें कि लगातार तीन दिन से सरवर ना आने की वजह से राशन वितरण नहीं किया जा सका, जिसको लेकर कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी रायबरेली को एक ज्ञापन दिया जिसमें कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी से मांग की है की उसका सरवर सही कराया जाए और मशीन में 4G सिम डाला जाए क्योंकि अभी मशीन में जो सिम लगी है वह 3G है जिसकी वजह से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जब इस विषय पर कोटेदारों से बात की गई तो कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पाठक व अन्य लोगों ने बताया कि यह दिक्कत हर महीने आ जाती है जिसकी वजह से हम लोगों को जनता की खरी खोटी सुनने को मिलती हैं। वहीं एक कोटेदार ने कहा कि कभी कभी ऐसी नौबत आ जाती है कि जनता मारने पर भी उतारू हो जाती है तो हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि सरवर को जल्द से जल्द सही कराया जाए और 4G सिम डाला जाए ताकि हम लोगों को राशन बांटने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस मौके पर सिराज अहमद, शंभू प्रसाद द्विवेदी, तौकीर आलम, धर्मराज यादव, सुरैया बेगम, जहीर खान फारुकी, हरपाल कमलेश सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

यह खबर भी पढ़ें-दुष्कर्म कर झाड़ियों में फेंका दस साल की मासूम का शव

यह खबर भी पढ़ें-J&K से 370 खत्म होने के बाद NSA डोभाल ने घाटी के लोगों संग खाया खाना

संवाद365/सेराज अहमद

40142

You may also like