अतिक्रमण को लेकर भारतीय किसान यूनियन और संतो की प्रेसवार्ता

February 2, 2019 | samvaad365

धर्मनगरी हरिद्वार में पिछले दिनों चले अतिक्रमण अभियान के दौरान रोडीबेलवाला मैदान से धर्मस्थल और लघु व्यापारियों को हटाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और सन्तों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रेस वार्ता कर आक्रोश जताया।

संतों ने धर्मस्थल का पुनर्निर्माण कराने के साथ लघु व्यापारियों को बसाने की मांग उठाई। प्रेसवार्ता करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रभारी और संत महंत शिवमपुरी त्रिकालदर्शी ने कहा कि जिला प्रशासन ने टिकैत घाट के आसपास के लघु व्यापारियों को उजाड़ कर उन्हें बेरोजगार कर दिया है साथ ही एक 60 साल पुराने धर्मस्थल को भी हटा कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार राम मंदिर बनाने की बात कर रही है तो वहीँ दूसरी और धार्मिक स्थलों को तुड़वा कर जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है, उन्होंने जल्द ही टिकैत महाराज महाराज की प्रतिमा लगाने की मांग करते हुए तीन महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में आईना दिखाने की चेतावनी भी दी। वही थानापति महंत भोलापुरी ने भी जल्द ही मंदिर बनाने और लघु व्यापारियों को विस्थापित कार्नर की मांग उठाते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाईं। उन्होनें मांगें जल्द पूरी ना करने की दशा में लघु व्यापारियों और संतों के साथ किसानों के भी देहरादून कूच करने की बात कही।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ भेल परिवार द्वारा नववर्ष मिलन समारोह की गूंज

यह खबर भी पढ़ें-सतपुली में द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली में आयोजित तीन दिवसीय लिवर जांच शिविर का हुआ समापन

हरिद्वार/नरेश तोमर

31546

You may also like