विधानसभा बजट सत्र में उठा जहरीली शराब का मुद्दा, हो सकती है शराब बंदी

February 12, 2019 | samvaad365

सदन में जहरीली शराब प्रकरण पर विपक्ष के वाॅकआउट के बाद सत्ता पक्ष के विधायक भी इस मुद्दे को सदन में उठाने का मन बना रहे हैं। हरिद्वार जनपद की झबरेड़ा विधानसभा से भाजपा के  बिधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि मैं पूर्व में भी विधान सभा में मांग कर चुका हूं कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू हो तथा हरिद्वार जनपद में विषेशकर पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए।

पूरे जनपद का वातावरण आध्यात्मिक है ऐसी स्थिति में यहाँ पूर्ण नशाबंदी होनी ही चाहिए लेकिन ऐसा ना होकर जनपद में नशा के कारोबारी सक्रिय है। कर्णवाल ने कहा कि मैं भारत के निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखा है कि किसी भी स्तर के चुनाव में पूर्ण शराब बन्दी की जाय। चुनाव आंचार संहिता लागू होने के साथ ही शराब की बिक्री बंद की जाय और चुनाव अभियान के दौरान शराब पिलाने वाले उम्मीदारों की उम्मीदवारी निरस्त की जाय। विधायक देशराज कर्णवाल का समर्थन करते हुए देवप्रयाग से भाजपा विनोद कंडारी ने कहा कि सरकार इस बारे में नियमानुसार अवश्य कार्यवाही करेगी। कंडारी ने कहा कि लोगों को भी इस बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल आयुक्त वीवीआरसी पुरूषोत्तम, की समीक्षा बैठक

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन रहा हंगमेदार, विपक्ष ने उठाया जहरीली शराब का मामला

देहरादून/काजल

32335

You may also like