उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे, देखें अलग – अलग टीवी चैनलों का सर्वे

March 8, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आने वाले हैं लेकिन उससे पहले अलग – अलग टीवी चैनलों के एग्जिट पोल के अलग – अलग रिजल्ट सबके सामने आए हैं। इन एग्जिट पोल्स के मुताबिक उत्तराखंड में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिख रही है। आइए आपको बताते हैं एग्जिट पोल के नतीजे इस बार

 एनडीटीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी 35 सीटें हासिल कर सकती है। और कांग्रेस 32 सीटें हासिल कर सकती है।

R भारत के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड बीजेपी 29-34 सीटें हासिल करती दिख रही है तो वहीं कांग्रेस 33-38 सीटें हासिल करती दिख रही है ।

एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखँड में बीजेपी 28 से 32 सीट हासिल कर सकती है।और कांग्रेस 32-38 सीट मिलती दिख रही है। वहीं अन्य पार्टियों को 3-7 सीटें मिल सकती हैं। और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को 0-2 सीट मिलती दिख रही है।

टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी 31-33 सीटें हासिल करती दिख रही है।  कांग्रेस 33-35 सीटें हासिल करती दिख रही है। उत्तराखंड में अन्य दल 0-5 सीटें हासिल करते दिख रहे हैं।

 

संवाद365,डेस्क

73092

You may also like