महिला दिवस पर इस बार जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो रखी गई थीम

March 8, 2022 | samvaad365

दुनिया भर में हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है।  ये दिन महिलाओं की उपलब्धियों को समर्पित है । महिलाओं को मान-सम्मान देने के लिए हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल वूमेंस डे के रूप में मनाया जाता है । इस दिन महिलाओं की उपलब्धियों और के लिए इसका जश्न मनाया जाता है । इस  महिलाओं की उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना हैं । हर साल महिला दिवस किसी ना किसी थीम पर आधारित होता है । संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 (IWD 2022) की थीम ‘जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’ यानी मजबूत भव‍िष्‍य के ल‍िए लैंग‍िक समानता जरूरी है।  बीते साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम “महिला नेतृत्व: कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना”  रखी गई थी ।

संवाद365,डेस्क

 

73089

You may also like