बीजेपी के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस ने की लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा

March 24, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही हर पार्टी में जोश बढ़ता चला जा रहा है वहीं बीजेपी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। शनिवार देर रात नई दिल्ली से एआइसीसी की ओर से जारी सूची में सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव हरीश रावत का है जो कि नैनीताल सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं हरिद्वार सीट से अंबरीश कुमार, पौड़ी सीट से मनीष खंडूड़ी, अल्मोड़ा (सुरक्षित) सीट से राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, टिहरी सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। आपको बता दें कि ये सभी प्रत्याशी 25 मार्च को नामांकन कराएंगे। चुनाव की इस जंग में कांग्रेस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है, शायद यही वजह है कि कांग्रेस को प्रत्याशियों को घोषणा करने में कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी।

यह खबर भी पढ़ें-इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन…

यह खबर भी पढ़ें-बंदर मदिरापान कर हुआ मदमस्त, लोगों की आई शामत

देहरादून/काजल

33711

You may also like