चमोली में नहीं थमा उत्तराखंड पेयजल निगम के कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार

January 11, 2019 | samvaad365

चमोली जनपद के गोपेश्वर स्थित उत्तराखंड पेयजल निगम के दफ्तर में तैनात कर्मचारियों का वेतन न मिलने के कारण कार्य बहिष्कार जारी है। अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त समन्वय समिति के बैनर तले जलनिगम के कर्मचारीयों ने कार्यलय के बाहर पर  एकत्रित होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ,और साथ ही वेतन नहीं मिलने तक कार्यबहिष्कार कर दिया है।

कर्मचारियों के उत्तराखंड जल निगम गोपेश्वर इकाई के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत का कहना है कि सरकार के द्वारा जल निगम के कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है ,क्योकि कर्मचारियों को अभी तक 3 माह का वेतन नहीं दिया गया, उन्होंने बताया कि त्यौहारों के समय भी कर्मचारियो को बोनस नहीं दिया गया,जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द कर्मचारियो के वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो राजधानी में आन्दोलन किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ऋण- सीएम रावत

यह खबर भी पढ़ें-राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत की गन्ना गंगा यात्रा पर सीएम रावत ने कसा तंज

चमोली/पुष्कर नेगी

29851

You may also like