बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ के बयान पर गंगा सभा की कड़ी आपत्ति

November 3, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: ज्वालापुर विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेश राठौर के बयान पर गंगा सभा ने कड़ी आपत्ति जताई है. गंगा सभा के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए विधायक सुरेश राठौर के बयान की निंदा की. दरअसल विधायक सुरेश राठौर ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए कहा था कि असली ब्रह्मकुंड नीलधारा स्थित चंडी घाट पर है.

विधायक के बयान का विरोध करते हुए गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट ने कहा कि ब्रह्मकुंड के अस्तित्व पर कोई भी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए. हर की पैड़ी स्थित ब्रह्कुण्ड सनातन धर्म की आस्था का केंद्र है. हर की पैड़ी को लेकर जो भी भ्रामक प्रचार करेगा गंगा सभा उसके बयान का विरोध करेगी. विवाद बढ़ता देख विधायक सुरेश राठौड़ ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, मां गंगा और हर की पैड़ी में उनकी पूरी आस्था है.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह खबर भी पढ़ें-चमोलीः श्रीदेव सुमन विवि का दूसरा दीक्षांत समारोह

43111

You may also like