बेरीनाग: फिट इंडिया के तहत कार्यक्रमों का आयोजन, 2 अक्टूबर तक चलेगा फिट इंडिया कार्यक्रम

August 29, 2020 | samvaad365

बेरीनाग: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ के द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी विकास खंडों में किया गया। युवाओं के द्वारा मैराथन दौड़, खेलकूद, योग अभ्यास, ट्रैकिंग, सहित कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला युवा समन्वयक ध्रुव डोगरा के नेतृत्व में बेरीनाग और गंगोलीहाट विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लम्केश्वर झील, लम्केश्वर मंदिर, राम मंदिर, आदि क्षेत्रों में ट्रैकिंग करने के साथ युवा क्लबों के माध्यम से फिट इंडिया कार्यक्रम चलाया गया।

जिला युवा समन्वयक ध्रुव डोगरा ने बताया कि 100 युवा कल्बों में फिट इंडिया कार्यक्रम का प्रमाण पत्र अभी तक युवा कार्यक्रम खेल  मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिया जा चुका है। इस कार्यक्रम में आठों विकास खंड में दो हजार किलोमीटर से अधिक की दौड़ हो चुकी है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा और प्रतिदिन विकास खंडों में युवा कल्बों के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। फिट इंडिया के तहत युवाओं के कार्यक्रम से लोगों को फिट रहने की प्रेरणा तो मिलेगी ही बल्कि युवाओं को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

https://youtu.be/KNOfUZslmOc

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: विद्युत चोरी करते पकड़े गए चार उपभोक्ता, तो वहीं बिजली विभाग ने काटा 3 लोगों का कनेक्शन

संवाद365/प्रदीप महरा

53677

You may also like