देहरादून : पुलिस लाइन में आयोजित की गई मैराथन दौड़, गायक कैलाश खेर के गीतों पर जमकर झूमें युवा

October 30, 2022 | samvaad365

देहरादून की पुलिस लाइन में रविवार सुबह मैराथन में दौड़ आयोजित की गई। इस दौरान कैलाश खेर के गीतों पर युवा जमकर झूमें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लैग ऑफ करने के साथ ही युवाओं को नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्ववान किया।

Bollywood singer Kailash Kher
Bollywood singer Kailash Kher

मौके पर मौजूद डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पीएम के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और सीएम के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ रन फॉर यूनिट व रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर हंस फाउंडेशन द्वारा मैराथन आयोजित की गई है। जिसमें 15 देशों के 112 विदेशी एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही 24 राज्यों एवं चार केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 15 हजार लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया है।

Bollywood singer Kailash Kher
Bollywood singer Kailash Kher

डीजीपी अशोक कुमार बताया कि 21 किमी में कुल 3,255 (3,027 पुरूष व 228 महिला), 10 किमी में कुल 5,100 (4,351 पुरूष व 749 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया है। मैराथन के साथ ही जागरूकता थीम पर तीन किमी की फन रन भी आयोजित की जा रही है।

CM Dhami during marathon
CM Dhami during marathon

मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को  29 अक्तूबर को पुलिस लाइन रेसकोर्स में सुबह 10:30 बजे से सायं छह बजे तक नंबर वितरित किए गए। बताया कि मैराथन में कई श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और सांत्वना पुरस्कार दिए जएंगे।

21 किमी एवं 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को नि:शुल्क टाइमिंग चिप दी जाएगी। 21 किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को और 10 किमी में टॉप 10 प्रतिभागियों को फिनिशर मैडल प्रदान किए जाएंगे।

देहरादून मैराथन को सफल बनाने के लिए पुलिस ने कमर कसी है। आयोजन स्थल और मैराथन रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल और एसएसपी ने पुलिस अफसरों, कर्मियों की ब्रीफिंग में कई निर्देश दिए थे।

पुलिस बल सुबह छह बजे से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस मुख्य मार्ग पर आने वाले लिंक मार्गों पर बैरियर लगाकर सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी वाहन व पशु मैराथन के दौरान मुख्य मार्ग पर न आने पाएं।

मैराथन को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन रेसकोर्स को पांच जोन और 15 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें एक एसपी, पांच सीओ, छह इंस्पेक्टर, 28 दरोगा, आठ महिला दरोगा, 11 हेड कांस्टेबल, 134 सिपाही और 40 महिला सिपाहियों को नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पूरे मैराथन मार्ग को पांच जोन में विभाजित किया गया है। जिसमें एक एसपी, तीन सीओ, आठ इंस्पेक्टर, 42 दरोगा, 14 महिला दरोगा, 14 मुख्य आरक्षी, 227 सिपाही, 38 महिला सिपाही, दो कंपनी पीएसी, आठ सीपीयूकर्मी और 25 होमगार्डस को नियुक्त किया गया है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Ankita Murder : आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड

82650

You may also like