धनौल्टी: विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुंभ की प्रतियोगिता का शुभारंभ

December 10, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: विकास खण्ड जौनपुर की खेल महाकुम्भ की प्रतियोगिता की शुरुआत ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने 60 मीटर अण्डर 12 की दौड़ को हरीझण्डी दिखाकर की। युवाकल्याण शिक्षा पंचायती राज विभाग के संयोजन में आयोजित 4 दिवसीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता की शुरुआत राजकीय इन्टर कॉलेज थत्यूड़ के प्रांगड में आयोजित की गई। जिसमें विकास खण्ड जौनपुर की 10 न्याय पंचायत के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

अण्डर 12 की 60 मीटर बालक दौड़ में सन्दीप राणा श्रीकोट प्रथम, प्रियांशु पंवार थत्यूड़ द्वितीय, आलोक कुमार कैमटी तृतीय, अण्डर 60 बालिका वर्ग मे कु० रविना काटल प्रथम, कु० रिया रमोला म्याणी द्वितीय, कु० मोनिका कैमटी तुतीय स्थान प्राप्त किया अण्डर 12 मे 200 मीटर दौड बालिका कु० रविना काटल प्रथम, कु० आंचल खेडा द्वितीय, कु० कल्पना श्रीकोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने कहा की खेल के द्वारा शारीरिक व मानसिक तौर से स्वास्थ रहा जा सकता है। युवाओं को खेलों में रूची रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर खण्डशिक्षा अधिकारी व खेल महाकुम्भ के सह अध्यक्ष जसवीर रावत, सदस्य क्षेत्र पंचायत सुमन भारती, आरती नेगी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार, सुनील सजवाण, व्यायाम शिक्षक कमल पुण्डीर, देवेन्द्र रावत, दिनेश विष्ट, विनोद नेगी, एस के सहगल प्रधाना चार्य रा० इ० का थत्यूड़, सुनील चौहान महिपाल , कुलवीर रावत पूर्व प्रधान खेडा आदि उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: दिल्ली की पार्षद ने किया महामृत्युंजय का जलाभिषेक

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: महिलाओं के लिए देहरादून पुलिस ने शुरू की शानदार पहल

संवाद365/सुनील सजवाण

44318

You may also like