राजीव गाँधी स्टेडियम में आज खेला जायेगा पहला मैच, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स होंगे आमने सामने

September 21, 2022 | samvaad365

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के तहत आज यानी बुधवार को वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने मैदान पर अभ्यास कर खूब पसीना बहाया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भी अभ्यास कर हाथ आजमाए।

रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 21 सितंबर को होने वाले सीरीज के पहले मुकाबजे में ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होगा। जिसे लेकर खिलाड़ियों ने मैदान पर एक दिन पहले खूब पसीना बहाया। स्टेडियम में अभ्यास के लिए आए विदेशी खिलाड़ियों की सूचना मिलते ही क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। हालांकि, कड़ी सुरक्षा के चलते कोई भी स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं कर पाया।

ऐसे में लोगों ने दूर से ही खिलाड़ियों की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कीं। उधर, मैदान पर पहले वेस्टइंडीज और बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने सबसे पहले वार्मअप किया। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने एक्सरसाइज की और फिर नेट पर उतरे। नेट पर कुछ घंटे खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान बल्लेबाजों ने अपने बल्ले और गेंदबाजों ने अपनी गेंद का जौहर दिखाया। कल यानी 22 सितंबर को दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल के नेतृत्व वाली इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा।

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स में होंगे यह खिलाड़ी

ब्रायन लारा की कप्तानी में डेंजा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिश्मर सैंटो दून में पहला मुकाबला खेलेंगे। जबकि न्यूजीलैंड लीजेंड्स रॉस टेलर की कप्तानी में जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस, और हामिश बेनेट अपना दमखम दिखाएंगे।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, AIIMS दिल्ली में ली अंतिम सांस

 

81461

You may also like